Business ideas : मोबाइल रिपेयर सर्विसेज खोलें हर महिने होगी ₹100000 की कमाई ((आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 4)

Business ideas : मोबाइल रिपेयर सर्विसेज खोलें हर महिने होगी ₹100000 की कमाई

मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप की शुरुआत कैसे करें

आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 4

मोबाइल रिपेयरिंग की छोटी सी शाॅप से लाखों कमाओं 
आज हम सभी के पास एक स्मार्ट फोन है। हर किसी के परिवार में 3 से 5 स्मार्ट मोबाइल फोन के उपयोगकर्ता हैं। चाहे वो शहर में हो या गांव में हो। हर कोई इंटरनेट से जुड़े है। ऐसे में हर किसी के लिए मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। 

मोबाइल फोन एक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है। और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होने से इन में हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर सम्बंधित कोई ना कोई खराबी उत्पन्न होती है। फिर इसे ठीक कराने के लिए मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप पर जाकर जल्द से जल्द ठीक कराया जाता है।

क्योंकि हम सब मोबाइल फोन के बिना रह नहीं सकते। खैर ये सब बातें आप भी जानते हो। 

मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप की शुरुआत कैसे करें

दोस्तों आजकल स्मार्ट फोन की रिपेयरिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है। 
इसके लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग का पूरा कोर्स करने की कोर्ई जरूरत नहीं है।
यहां कुछ स्मार्ट फोन में उत्पन्न होने वाले काॅमन प्राब्लम की बाते शेयर कर रहा हूं। जिन्हें जानकर आपको मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप का बिजनेस शुरू करने मे आसानी होगी।

1) मोबाइल फोन की स्क्रीन का खराब होना या टूटना :

मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप से आपने  मोबाइल स्क्रीन को कैसे बदलते है या मोबाइल स्क्रीन की फिटिंग कैसे करते है केवल इतना ही सिख लिया तो भी दिनभर में अगर आपने 10 स्मार्ट फोन के स्क्रीन मतलब जिसे मोबाइल का डिस्प्ले शो होता है को बदलने की सर्विस करने मात्र से एक दिन में ₹ 3 से ₹ 5 हजार कमा सकते हो। मोबाइल फोन की एक स्क्रीन को बदलने के काम से कारीगर ₹300 से ₹500 तक अपना मुनाफा रखते हैं। चूंकि स्मार्ट फोन साइज़ में बड़े और वजनदार होने से एक्सिडेंटली निचे गिरने से या हाथ से छूट जाने से अक्सर इनकी स्क्रीन टूट जाती है। 

मोबाइल रिपेयर सर्विसेज खोलें निश्चित रूप से मुनाफे वाला यह बिजनेस हर महिने होगी ₹100000

एक मोबाइल फोन की स्क्रीन बदलने से एव्हरेज ₹400 का मुनाफा होता है तो एक दिन में ऐसे 5 काम भी आप करके ₹2000 की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। एक दिन में ₹2000 तो महिने के ₹60000 की कमाई वाला है यह मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप।

आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1

2) मोबाइल फोन चार्ज ना होना:

आमतौर पर मोबाइल फोन का चार्जिंग जैक खराब हो जाता है। और आजकल के 4 जी या 5 जी मोबाइल फोन्स के चार्जिंग जैक रेडिमेड मिल जाता है। यानी कि चार्जिंग जैक को आपको रिपेयर नहीं करना होता बस जो भी माॅडल का फोन है उस माॅडल का चार्जिंग सब बोर्ड मार्केट से लाकर उसे मोबाइल फोन में फिक्स कर फोन की प्रापर फिटिंग कर लें। फोन रेडी और ऐसे मोबाइल रिपेयर करके भी आप दिनभर में 1 से 2 हजार रुपए तक कमा सकते हो। इसी तरह के काम से महिने के ₹40000 की कमाई हो जाती है।

मोबाइल रिपेयर सर्विसेज धमाकेदार मुनाफे वाला यह बिजनेस हर महिने होगी ₹100000

अब समझिये मोबाइल फोन्स की स्क्रीन और चार्जिंग जैक ये केवल दो ही प्राब्लेम की सर्विसेज देकर महिने के टोटल ₹100000 तक की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

हैं न धमाकेदार कमाई करने वाला बिजनेस। तो आज ही शुरूआत करें मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप।

ये problem हार्डवेयर से जुड़े है। और इन problem को ठीक करना बिल्कुल आसान है। बस आपको मोबाइल खोलना और फिर उसे ठीक कर उसकी फिटिंग करना आना चाहिए। 
इसके लिए आपको किसी मोबाइल रिपेयरिंग करने का पूरा कोर्स करने की कोर्ई जरूरत नहीं है।
Click for Mobile Spare parts purchase
बस YouTube जाकर मोबाइल के Models के अनुसार सम्बंधित जो भी problem है उसे Search करें और मोबाइल रिपेयरिंग सिखकर एक मोबाइल रिपेयरिंग की शाॅप खोलकर महिने के १ से ५ लाख रुपए तक कमाइए।
मोबाइल रिपेयर सर्विसेज खोलें निश्चित रूप से मुनाफे वाला यह बिजनेस हर महिने होगी ₹100000

Mobile Repair Free Course

YouTube पर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ऐसे ही फ्री में उपलब्ध है।
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने आसपास सभी को शेयर करें।
धन्यवाद।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *