ना कहीं सूना और ना कहीं पढ़ा होगा: ऐसा New Amaging बिजनेस आइडिया
ना कहीं सूना और ना कहीं पढ़ा होगा: ऐसा New Amaging बिजनेस आइडिया
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 12
नमस्कार दोस्तों
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 12 में आपका स्वागत है।
जी हां दोस्तों बिल्कुल सही पढ़ा आपने ‘ना कहीं सूना और ना कहीं पढ़ा होगा’ ऐसा नया अमेजिंग बिजनेस आइडिया आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस लेख में अंत तक बनें रहें और इस नए बिजनेस आइडिया की पूरी जानकारी पढ़ें।
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 11
नए बिजनेस आइडिया का परिचय
दोस्तों आज के इस लेख में ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी के दिनों से जुड़ा बिजनेस लेकर आए हैं। गर्मी के दिनों में जहां लोग ठंड पेय को ज्यादा पसंद करते हैं, ठंडा ज्यूस, लस्सी, आइसक्रीम, ठंडा पानी, गन्ने का रस ऐसे ठंडे पेय का चलन काफी मात्रा मे बढ़ जाता है। इन ठंडे पेय में से एक है निम्बू शरबत। अब आप सोचेंगे कि यह कैसा नया बिजनेस हुआ, पूरा पढ़ें क्योंकि हम आपको निम्बू शरबत बेचने के लिए नहीं कह रहे। हालांकि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप चाहें तो निम्बू शरबत बेचने का भी बिजनेस कर सकते हो।
अंत में इस बिजनेस से बेहतरीन कमाई करने वाला आइडिया दिया गया है।
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 10
आखिर कौनसा है ये नया बिजनेस
आखिर कौनसा है ये नया बिजनेस जो ना कहीं सूना और ना कहीं पढ़ा होगा। हम बात कर रहे हैं निम्बू बिजनेस की। जी हां दोस्तों निम्बू बिजनेस एक जबरदस्त कमाई करने वाला बिजनेस है। जैसे कि आप सभी जानते है निम्बू यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो गर्मी के दिनों में सबसे अधिक मात्रा में बिकता है, हालांकि निम्बू तो साल के बारां महिने तो क्या हर रोज ही सब्जीयों के साथ बिकता है लेकिन गर्मीयों में इसकी डिमांड के साथ साथ इसके रेट्स भी बढ़ जाते हैं।
गर्मियों में करें निम्बू का बिजनेस
दोस्तों वैसे तो यह एक आम बिजनेस है जो कि हर कोई जानता है। लेकिन अगर इसकी खपत और पैदावार को समझकर इसका बिजनेस किया जाएं तो इस बिजनेस से जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। चूंकि गर्मीयों के दिनों में निम्बू की डिमांड और कीमतें, बारिश और ठंडी के दिनों के मुकाबले चार से पांच गुना बढ़ जाती है और साथ ही साथ गर्मियों में इसकी पैदावार भी कम होती है।
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 9
निम्बू बिजनेस की शुरुआत कैसे करें
हम यहां केवल गर्मी के दिनों में निम्बू का बिजनेस करने का सुझाव दे रहे है तो इसके लिए आपको गर्मी के दिनों की शुरुआत होने से पूर्व ही निम्बू का स्टाक करके रखना होगा क्योंकि निम्बू की कीमतें बारिश और ठंडी के दिनों में काफ़ी कम होती है। निम्बू का स्टाक 3 से 4 महिने तक किया जा सकता है।
निम्बू बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको इसकी कीमतों की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप अपने लोकल एरिया के सब्जी मंडी में जाकर निम्बू व्यवसाय से जुड़े होलसेलर्स से जानकारी हासिल करें या फिर डायरेक्ट निम्बू की खेती करने वाले किसानों से खरीद सकते है साथ ही साथ निम्बू का स्टाक और इसे तरोताजा कैसे रखा जाए इसकी जानकारी भी यही लोग आपको दे सकते।
निम्बू बिजनेस से होनेवाला मुनाफा
इस तरह से पुर्व तैयारी कर निम्बू का स्टाक कर गर्मी के दिनों मे बेचकर चार से पांच गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। क्योंकि ठंड के दिनों में निम्बू की कीमतें लगभग 30 से 40 रुपए प्रति किलो होती है वहीं गर्मी के दिनों में इसकी कीमतें 150 से 200 रुपए प्रति किलो तक बढ़ जाती है। बड़े बड़े शहरों में तो यह 300 रुपए या उससे अधिक प्रति किलो तक बिकता है। आप केवल पुर्व योजना बनाएं।
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 8
निम्बू से करें एक अमेजिंग बिजनेस
इसके अलावा आप पुर्व तैयारी से निम्बू का स्टाक कर गर्मी के दिनों में निम्बू को निचोड़कर रस निकालकर एयरटाइट बोतल में इसके रस की पैकिंग कर गन्ने का रस, निम्बू शरबत और रेस्टोरेंट के मालिकों से बात कर एक बेहतरीन बिजनेस कर सकते हो। दोस्तों ऐसे छोटे छोटे व्यापारियों के पास निम्बू का रस निकालने में मुश्किलें होती है क्योंकि गर्मीयों में अक्सर इनकी दूकानों पर भीड़ जमीं रहती है। इसलिए इनकी मुश्किलें बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप निम्बू का रस निकालकर एयरटाइट बोतल में पैकिंग कर इन्हें बेचकर एक बेहतरीन और सफल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।
Leave a Reply