Business ideas: Catering Services के साथ साथ शुरू करें ये काम होगी तगड़ी कमाई
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 5
नमस्कार दोस्तों
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 5 में आपका स्वागत है।
खान-पान (Catering Services) का यह बिजनेस वन टाइम इन्वेस्टमेंट और लाइफ टाइम लाखों रुपए की इन्कम (Income) करा देने वाला बिजनेस है।
ऐसे करें Catering Services के बिजनेस की शुरुआत
यदि आपको खान-पान (Catering Services) के बिजनेस क्षेत्र में काम करना पसंद है तो आज हम आपके लिए ऐसे कामों लेकर आए हैं जिन्हें आप खान-पान के बिजनेस के साथ करके अपनी आय में चार गुना वृद्धि कर सकते हो। इस लेख में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है जो कि आज की तारीख में काफी उभरते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते है इन हाई डिमांड कामों के बारे में। बस आपको अपने विजीटिंग कार्ड्स में “Catering & More services” ऐसा दर्ज करना होगा।
इस पोस्ट के अंत मे आपके लिए एक विशेष टिप्स भी दी गई है जिसमें यह बताया गया है कि खान-पान के बिजनेस को बगैर इन्वेस्टमेंट के बड़ी आसानी से कैसे शुरू करें।
1) Catering Services के साथ सजावट (Decoration) करने का काम करके ऐसे बन जाएंगा बड़ा बिजनेस
आज के समय में हर कोई छोटी छोटी खुशियां बड़े धूमधाम से मनाते है। सगाई, शादी, किसी के यहां बेटे या बेटी के जन्म होने पर, किसी के जन्मदिन को लेकर तो किसी की एनिवर्सरी पर हर छोटे बड़े फंक्शन को लेकर पार्टी तो जरूर होती है। इन्हीं पार्टी या फंक्शन में घर को सजाने के लिए उन्हें सजावट करने वालों को पैसों का ठराव कर काम सौंप दिया जाता है। आप भी ऐसे फंक्शन में सजावट करने का काम पकड़ कर तगड़ी कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको 5 से 10 लोगों की टिम बनाकर काम करना होता है। इस काम में अलग-अलग चीजों से जैसे मंडप लगाना, फुलों की मालाएं बनाकर सजाना, लाइटिंग लगाना होता है। यह काम ऐसे करें कि जैसे फंक्शन में चार चांद लग जाएं। इस काम में कुर्सी और टेबल्स भी रेंट पर दें सकते हैं।
अच्छी तरह से की गई सजावट वाला काम देखकर उस फंक्शन में आए अन्य लोग भी आपकी तारीफ करने लगेंगे और अपने किसी फंक्शन या पार्टी में सजावट करने के लिए आपको काम देना शुरू कर देंगे। ऐसा करते करते आपका यह काम बड़े बिजनेस के रूप में उभरता जाएगा।
2) मेहंदी आर्टिस्ट का यह काम हर रोज देंगा ₹1000 से लेकर ₹10000
सजावट के काम के साथ साथ मेहंदी लगाकर देने का काम की भी आप शुरुआत कर सकते हो। क्योंकि जिनके यहां फंक्शन या पार्टी हो रही हो उनके घर की महिलाएं अपने हाथों और पैरों मे मेहंदी जरुर लगाती है। इसके लिए आपको मेहंदी डिजाइन्स के आर्टिस्ट को भी अपनी टिम में शामिल करना होगा। वैसे ये जरूरी नहीं है। आप सिर्फ सजावट करने का काम ही कर सकते हो। हम तो बस इसलिए कह रहे है कि, अगर आपकी टिम में 2/3 मेहंदी आर्टिस्ट को जोड़ दिया जाए तो यह एक सबसे अलग एक अच्छी च्वाइस है। बस आपको उस मेहंदी आर्टिस्ट पैसों का ठराव करना होगा।
मेहंदी लगाने का काम वैसे तो महिलाओं का है। लेकिन बड़े बड़े शहरों में देखा जाए तो मेहंदी डिजाइन्स का काम हर कोई करता है। फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला। क्योंकि जहां से कमाई हो वहां काम करना कोई बुरी बात नहीं होती। सिर्फ आपको सच्ची लगन, अच्छी नियत, मेहनत और ईमानदारी से काम करना होता है।
बगैर इन्वेस्टमेंट ऐसे करें “Catering & More services” का बिजनेस विशेष टिप्स :
अपने आसपास के Catering Services वालों से संपर्क कर उनसे कमीशन पर काम करने का प्रस्ताव रखें और फिर आपको सोशल मीडिया से कस्टमर्स को लाना होगा।
दोस्तों सोशल मीडिया बेहद पावरफुल टूल्स है अपने किसी भी बिजनेस को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ है। बगैर किसी इन्वेस्टमेंट के इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको Facebook, Instagram, WhatsApp पर “Catering & More services” के बारे में बढ़िया सा लेख बनाकर शेयर करें। जिसमें आपके द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं लोगों तक पहुंचाना होता है। ऐसा करने से काम मिलना शुरू होंगा।
धन्यवाद !
सोशल मीडिया पर Catering services का प्रस्ताव का नमूना देखें
Leave a Reply