AI Tools 2024 Work from Home
Introduction:
A.I (Artificial intelligence) से कमाई के 5 तरीके सांझा किए हैं।जो टाइम के साथ बदलते नहीं है उनका वक्त कभी बदलता नहीं है। कुछ लोग ए आइ से डर रहे है। उनको लगता है कि ए आइ से नौकरी चलीं जाएगी।और कुछ लोग टाइम के साथ बदल कर उसी ए आइ को समझकर लाखों रुपए महीना कमा रहे है।
लड़ो मगर, हारो मत।
जिंदगी से लड़ो, मेहनत से डरों मत।
5 Income ideas to earn 1 Lakh per month from A.I.
घर में बैठे बैठे लाखों करोड़ों कमाओ.
A.I (Artificial intelligence) से कमाई के 5 तरीके सांझा किए हैं।
1: सामग्री लेखन सेवाएं ( content writing services)
Content marketing की Internet Research के मुताबिक 2023 से 2030 तक हर साल 5.5% की तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आगे भी ऐसे ही बढ़ोत्तरी होती रहेगी। Content writing services की Market 450 billion dollars तक पहुंच सकता है।
अब आप क्या कर सकते हो, आप content writing की services घर बैठे ही दे सकते हो। Businesses को, Professional को A.I के Tools में Masters करके website Content, Social media content जैसी Content Writing Services दे सकते हो।
A.I Tools
का उपयोग कर सकते हो।
2:सामग्री निर्माण (Content Creation)
आप कैसे ये कर सकते हो आप Lexica.AI पर जाकर अपने लिए एक Avatar पसंद करके Google Gemini से अपने लिए Content लिखाकर Lexica.AI पर अपलोड करके Videos बना सकते हो।
ज्यादा जानकारी के लिए
3:AI Powered Blogging
Blogging शुरुआत में एक शौक के तौर पर शुरू हुई। लेकिन आज यह लाखों लोगों के लिए Proper earning source बन गई है। ब्लागिंग मतलब आप किसी भी विषय पर एक आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करके लोगों के साथ जानकारी साझा करते हो। इसकी शुरुआत आप Google blogger से कर सकते हो।
ब्लॉग मतलब आप किसी को किसी विषय पर एक आर्टिकल लिखकर उसे उस विषय की सटीक जानकारी देना।
A.I के Tools की मदद से आप आर्टिकल तो लें सकते हो।मगर A.I द्वारा संचालित आर्टिकल आप किसी वेबसाइट पर पोस्ट या पब्लिश नहीं कर सकते। क्योंकि ऐसे आर्टिकल तो हर कोई संचालित कर जानकारी ले सकता है।
ब्लागिंग की दुनिया में आपको अपने खुद से अनूभवित जानकारी लोगों तक वेबसाइट द्वारा देनी होती है।
4:AI Powered Website
Website से कमाने के दो तरीके हैं। 1 है आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसमे आप Content डाल कर मतलब आर्टिकल लिखकर उसमे Google Ads लगा सकते हो, product review, आनलाइन शाॅप (E-COMMERCE)खोल सकते हो।
और दूसरा तरीका है औरों के लिए वेबसाइट बनाकर उन्हें बेंच सकते हो।
5: Graphic Designing
दूनियाभर का जो ग्राफिक्स डिजाइन का मार्केट 2032 तक 83 billion dollars हो जाएगा। और भारत ग्राफिक्स डिजाइन की डिमांड बढ़ रही है। इस फील्ड में 1 लाख रुपए महीना आराम से कमाया जा सकता है।
Thank you for Watching
Leave a Reply