IRCTC Agent Registration: रेलवे टिकट बुकिंग का बेहतरीन बिजनेस आइडिया
आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 4
भारतीय रेल्वे टिकट एजेंट रजिस्ट्रेशन
आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन बिजनेस आइडिया (IRCTC Agent Registration Business ideas):
Business ideas आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 4 में आपका स्वागत है दोस्तों! इस सिरीज़ में हम आपको आईआरसीटीसी एजेंट (IRCTC Agent) यानी भारतीय रेल्वे के साथ जुड़कर टिकट एजेंट बनकर हर महिने ₹५००००/- कमाई के बारे मे जानकारी लेकर आए हैं।
आज के समय में हर कोई भाग-दौड़ भरी जिंदगी जी रहा है किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो रेल्वे स्टेशन पर लंबी कतार में खड़ा रहे। ऐसे में आप भारतीय रेल्वे के साथ आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन (IRCTC Agent Registration) करके रेल्वे टिकट एजेंट बनकर एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हो। यह विकल्प पार्ट टाइम जॉब (Part time Job) या फुल टाइम जॉब के रूप में भी कर सकते है।
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आज हम आपके लिए लेकर आए है। इस पोस्ट को आखिरी तक पूरा पढ़ें क्योंकि भारतीय रेल्वे टिकट एजेंट (IRCTC Agent Registration) का कंप्लीट प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है। जो कि आपको जानना बेहद जरूरी है।
आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (IRCTC Agent Registration process) :
बेसिकली आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन यह दो तरह से होता है।
१) पर्सनल रजिस्ट्रेशन आईडी (Personal Registration ID):
इस रजिस्ट्रेशन मे अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हो तो यहां आप केवल अपने व्यक्तिगत रूप से ही टिकट बुक कर सकते हो। मतलब आप अपनी या खुद के फैमिली मेंबर्स ( Blood Relation) की टिकट बुक करा सकते हो। यहां आप पर्सनल रजिस्ट्रेशन आईडी पर ही काम करते हो। आप किसी दूसरे की टिकट बुक करके सेल नहीं कर सकते।
२) एजेंट रजिस्ट्रेशन आईडी (Agent Registration ID):
अगर आप अनलिमिटेड टिकट बुक करना चाहते हों तो आपको एजेंट रजिस्ट्रेशन आईडी पर काम करना होगा। एजेंट रजिस्ट्रेशन आईडी लेकर टिकट बुक करने पर आपको भारतीय रेल्वे की ओर से कमीशन मिलता है। यह कमीशन AC टिकट और Non-AC टिकट पर अलग-अलग हैं।
AC टिकट बुकिंग पर ₹४०/- और Non- AC टिकट पर ₹२०/- की कमीशन आपको भारतीय रेल्वे की ओर से मिलता है।
आयवृद्धि Business ideas अन्य पोस्ट:
👉 आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 1
👉 आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 2
👉 आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 3
आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन (IRCTC Agent Registration)की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से कर सकते है। यहां हमने आपको IRCTC Agent Registration की Official website की लिंक दी है। क्लिक करें और आज ही भारतीय रेल्वे टिकट एजेंट रजिस्ट्रेशन करें क्योंकि Agent Registration ID को प्राप्त करने में भी लगभग आठ दिन का समय लगता है।