Western carriers (India) IPO Share Market
वेस्टर्न कॅरिअर्स (इंडिया) लिमिटेड आय.पी.ओ:
वेस्टर्न कॅरिअर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी अपना आय.पी.ओ लांच करने जा रही हैं। तो जानते हैं कंपनी की स्थापना कब हुई, कंपनी क्या करती है और कंपनी अपना आय.पी.ओ क्यों ला रही हैं।
वेस्टर्न कॅरिअर्स इंडिया लिमिटेड का आय.पी.ओ (IPO) 13 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक ओपन रहेगा इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।
• क्या होता है आय.पी.ओ (IPO)
आप में से कई लोग शेयर बाजार से जुड़े होंगे क्योंकि शेयर बाजार जुड़े हुए लोगों को पता है कि आय.पी.ओ (IPO) क्या होता है। जो लोग नहीं जानते उनको मैं बता दूं कि आय.पी.ओ (IPO) का फुलफॉर्म है इनीशियल पब्लिक आफरिंग है।
जब किसी कंपनी को अपने शेयर्स आम लोगों को जारी करने होते हैं तब उसे पहले अपना आय.पी.ओ शेयर बाजार में लांच करना होता है।
• क्यों कंपनी आय.पी.ओ (IPO) लाती है:
कभी कभी कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो कोई कंपनी अपने ऊपर हूए कर्ज़ को कम करने हेतु आय.पी.ओ लाती है।
ऐसे में आय.पी.ओ में इन्वेस्टमेंट करने से पहले जिस कंपनी ने अपना आय.पी.ओ लांच किया है उस कंपनी की पूरी जानकारी ले लें।
आइए अब जानते वेस्टर्न कॅरिअर्स (इंडिया) लिमिटेड के बारे में
• वेस्टर्न कॅरिअर्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना
वेस्टर्न कॅरिअर्स इंडिया लिमिटेड सन् २०११ में स्थापना हुई।
• वेस्टर्न कॅरिअर्स (इंडिया) लिमिटेड क्या करती है
यह कंपनी लाजिस्टिक्स माॅडल पर काम करती है। जैसे रोड, रेलवे, एयर, एयर ट्रांसपोर्टेशन और वाटर ट्रांसपोर्टेशन के साथ साथ वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रोवाइड कराने का काम करती है।
नोट: यह जानकारी शेयर बाजार से जुड़ी है शेयर बाजार जोखिम भरा काम है। कृपया निवेश करने से पहले इधर उधर से पूरी जानकारी ले फिर निवेश करें।
धन्यवाद!